Search

January 26, 2026 8:23 pm

प्रशासकीय भवन, तेनुघाट वाष्प शक्ति प्रतिष्ठान, ललपनिया मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ललपनिया। टीटीपीएस ललपनिया के प्रशासनिक भवन में 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर टीटीपीएस के डीजीएम अशोक प्रसाद ने झंडा फहराकर देश के नाम अपने संबोधन में मौजूद क्षेत्र वासियों से कहा कि यह गणतंत्र दिवस हम सब का सम्मान है।

img 20260126 0833013886084380115041951

भारत आज गर्व के साथ कह सकता है कि भारत के पास विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। हमारे संविधान निर्माता ने अनेकता में एकता का समायोजन अपनी कलम से कर दिखाया। भारत भूमि अति प्राचीन काल से विश्व गुरु रही है। आज पुनः हम सभी देशवासियों को आपसी सहयोग एवं मित्रता के साथ देश को विकसित भारत बनाना है। उन्होंने मौके पर टीटीपीएस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूरे मेहनत, जोश एवं ईमानदारी के साथ मिलजुल कर काम करने एवं अपने दायित्व का निर्वहन करने की अपील की।

DGM Ashok Prashad (TTPS)

श्री प्रसाद ने बताया कि हर इंसान अपने ईमानदारी के माध्यम से देश सेवा कर सकता है। प्राचीन ग्रंथो में भी लिखा है कि देश सेवा ही मानव का धर्म है। देश सेवा से समाज बेहतर होता है और समाज से परिवार और एक परिवार से हर एक इंसान इसलिए इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी को अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सदैव अमर रखना है। इस अवसर पर ललपनिया थाना परिवार सहित सीआईएसफ यूनिट के जवान भी मौजूद रहे। मौके पर उन्होंने मौजूद सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेंट की। अपने लोकप्रिय अंदाज में उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ फोटो भी ली।

img 20260126 0836331705570835818260033
img 20260126 0838516633184142775249389
img 20260126 0841064375698655674402178

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर