इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। राजस्व शिविर को लेकर बीडीओ डॉ.सिद्धार्थ शंकर यादव,अंचल अधिकारी संजय सिन्हा ,बीपीओ रिजवान फारूकी समेत अन्य ने हरी झंडी दिखा कर प्रचार रथ को रवाना किया । इस आयोजन में कुल 33 पंचायतों से सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण पहुंचे । जहां अंचल अधिकारी संजय सिन्हा,सीआई समेत राजस्व कर्मचारी ने दाखिल खारिज का,ऑनलाइन जमीन का रसीद का दो और एक पेंशन का मामला को ऑन द रिपोर्ट निपटाया गया। वहीं जमीन का प्लांट शुद्धिकरण का मामला , लगान रसीद का मामला, राजस्व जांच प्रतिवेदन का मामला, आपदा का मामला, दाखिल खारिज का मामला का एवं अन्य मामलों में आवेदन प्राप्त हुआ है।जिसका जांच पड़ताल कर करवाई किया जाएगा।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


