भूमि संबंधी समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान।
पाकुड़: प्रशासन दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के खजुरदंगाल, राजपोखर, बासेतकुंडी, गणपुरा, लागडूम, तेतुलिया एवं गणपुरा पंचायत में राजस्व शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी भूमि संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। राजस्व विभाग के कर्मियों की सक्रिय सहभागिता के चलते दाखिल-खारिज, नामांतरण, त्रुटि सुधार, खजाना रसीद निर्गमन सहित अन्य राजस्व से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निपटारा किया गया। शिविर में पारदर्शिता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्यों का निष्पादन किया गया, जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और संतोष की भावना देखी गई। प्रशासन दिवस पर इस तरह के शिविरों का आयोजन शासन की “सेवा, सुशासन और समाधान” की भावना को साकार करता है। ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए नियमित अंतराल पर ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग भी की।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






