भूमि संबंधी समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान।
पाकुड़: प्रशासन दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के खजुरदंगाल, राजपोखर, बासेतकुंडी, गणपुरा, लागडूम, तेतुलिया एवं गणपुरा पंचायत में राजस्व शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी भूमि संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। राजस्व विभाग के कर्मियों की सक्रिय सहभागिता के चलते दाखिल-खारिज, नामांतरण, त्रुटि सुधार, खजाना रसीद निर्गमन सहित अन्य राजस्व से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निपटारा किया गया। शिविर में पारदर्शिता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्यों का निष्पादन किया गया, जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और संतोष की भावना देखी गई। प्रशासन दिवस पर इस तरह के शिविरों का आयोजन शासन की “सेवा, सुशासन और समाधान” की भावना को साकार करता है। ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए नियमित अंतराल पर ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग भी की।