Search

April 21, 2025 11:13 pm

15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न।

15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति और राशि उपयोगिता की समीक्षा के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड सभागार,पाकुड़ में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्राम पंचायतों को प्राप्त राशि के व्यय की समीक्षा की गई।
80% व्यय से कम ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव को यह सुनिश्चित करने को कहा कि तीन दिनों के अंदर चल रहे कार्यों को पूर्ण कर भुगतान करें एवं पूर्ण हो चुके योजनाओं में भुगतान कर बंद करना सुनिश्चित करें। साथ ही, ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल की किल्लत का सामना करने वाले टोले,मोहल्ले, गाँव की पहचान कर पेयजल की आपूर्ति हेतु 10 अप्रैल तक विशेष कार्य योजना का निर्माण कर लें।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री समीर अल्फ्रेड मुर्मू, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक, ई० पंचायत श्री आनंद प्रकाश, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री तेतु राय , सभी पंचायत सचिव समेत अन्य उपस्थित थें।

लाइव क्रिकेट स्कोर