पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिजली विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना और आर.डी.एस.एस. योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कार्य एजेंसियों से अब तक की प्रगति रिपोर्ट ली और कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि योजनाओं का मकसद हर उपभोक्ता तक गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों को मैनपावर बढ़ाकर तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। बैठक में ट्रांसफार्मर की स्थापना, ओवरहेड तारों का सुदृढ़ीकरण, मीटरिंग कार्य और उपभोक्ता सेवा सुधार जैसे मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की गई। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना के तहत जिले के सभी पात्र लाभुकों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब फोकस पीवीटीजी (PVTG) गांवों के बचे हुए घरों तक कनेक्शन पहुंचाने पर है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इन गांवों में भी शीघ्रातिशीघ्र बिजली कनेक्शन सुनिश्चित किए जाएं ताकि राज्य सरकार का हर घर बिजली का लक्ष्य समय पर पूरा हो सके। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं कार्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।











