हिरणपुर (पाकुड़) : झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रखंड के खजूरडांगा में शुक्रवार अपरान्ह जेएसएलपीएस अंतर्गत शुक्रवार सखी मंडल की महिलाओ द्वारा अनोखी अंदाज मे जयंती समारोह मनाया गया। जिसमे उपायुक्त मनीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ग्राम संगठन की दीदियो ने अपने-अपने टोले से रैली निकालकर कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे व झारखण्ड में इन 25 वर्षो में बदलाव आधारित नारे व स्लोगन के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया। प्राकृतिक वस्तु से बनी रंगोली ने भी पूरे वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने महिलाओ को संबोधित करते हुए झारखंड के गौरवशाली इतिहास, आंदोलनकारियों के संघर्ष व राज्य की स्थापना की पृष्ठभूमि पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राज्य के स्थापना वर्ष को राज्य की संस्कृति, परंपरा व प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण का प्रतीक बताया। इस अवसर पर महिलाओ द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया व सामूहिक शपथ ग्रहण के माध्यम से ग्रामीणों ने जेन्डर स्वास्थ्य व 10 सूत्री शपथ का संकल्प लिया। साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सखी मंडल, ग्राम संगठन, उत्कृष्ट कैडर को उपायुक्त ने ओटीएमसी राशि प्रशस्ति पत्र, टीकाकरण बॉक्स आदि का वितरण किया ।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा, बीडीओ टुडू दिलीप, डीएमईपी सुभम कुमार, बीपीओ मनरेगा ट्विंकल चौधरी आदि उपस्थित थे।













