Search

September 30, 2025 4:09 am

विश्व नदी दिवस पर नदी और नलकूप सफाई अभियान आयोजित

पाकुड़: जिले में आज विश्व नदी दिवस के अवसर पर नदी और नलकूप के सोक पिट की सफाई हेतु विशेष अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य नदियों और जल स्रोतों के संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। अभियान के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर नदियों और उनके आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। नलकूप के सोक पिट की सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा और स्वच्छता शपथ का आयोजन भी किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से अपने आसपास के जल स्रोतों और नदियों की सफाई और संरक्षण में भाग लें और पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में सहयोग करें।
अभियान से नदियों और जल स्रोतों का संरक्षण सुनिश्चित होगा, समुदाय में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और जल प्रदूषण में कमी आएगी।

img 20250929 wa00168805416327359168627
img 20250929 wa00155143268057174125684

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर