प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर शहरपुर के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शहरपुर निवासी जिसु दास सोरेन के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, जिसु सड़क पार कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और कुचलते हुए फरार हो गया। टक्कर लगते ही जिसु मौके पर ही खून से लथपथ गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर एसआई गौतम दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना लाए। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है और थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
