Search

December 24, 2025 2:20 am

स्कूलों में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।

राजकुमार भगत

पाकुड़। सड़क सुरक्षा को लेकर बुधवार को पीएम श्री मध्य विद्यालय धनुष पूजा पाकुड़ में कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सड़क पर चलने और वाहन चलाने से जुड़े आवश्यक नियमों की जानकारी दी गई। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, नशे का सेवन न करने, हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस, हिट एंड रन मामले, गुड समेरिटन प्रावधान एवं रोड संकेतों के महत्व जैसी बातें विस्तार से बताई गईं। इसके साथ ही सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना से संबंधित मुआवजा योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी भी छात्रों को दी गई। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक भी शामिल हुए। सभी को पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा कोषांग की टीम सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर