Search

January 23, 2026 8:49 pm

डहरलंगी मिशन स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बच्चों को दिए अहम संदेश।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। थाना क्षेत्र के डहरलंगी मिशन स्कूल में शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जितेंद्र कुमार की उपस्थिति ने इसे खास बना दिया। अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना था।
इस मौके पर डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बच्चों को सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के उपयोग, ज़ेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करने तथा नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने की सख्त सलाह दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की सही जानकारी यदि बचपन से दी जाए तो भविष्य में होने वाली कई दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। डीएसपी ने सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि छोटी-छोटी सावधानियां किस तरह बड़े हादसों से बचाव करती हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक सड़क सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के सुरक्षित और जिम्मेदार भविष्य के निर्माण में बेहद सहायक हैं। कार्यक्रम में थाना प्रभारी विवेक कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

Also Read: E-paper 26-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर