Search
Close this search box.

Search

December 16, 2024 1:25 am

Search
Close this search box.
लेटेस्ट न्यूज़

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: थाना प्रभारी ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।

एस कुमार

महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने रविवार को भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक सहित कई चौक चोराहों में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक किया. वही थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने वाहन चालकों एवं स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन एवं सड़क सुरक्षा सब की व्यक्तिगत जिम्मेवारी है. उन्होंने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को बिना हेलमेट गाड़ी न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ट्रिपल लोड वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने, 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति वाहन न चलाने का आग्रह किया. कहा कि ट्रैफिक रूल्स का पालन करने से 80 फ़ीसदी तक सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है. कहा कि सड़क पर चलने वाले सभी लोग यदि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें तो सड़क दुर्घटनाएं शुन्य हो जाएगी. मौके पर थाना प्रभारी के अलावे एसआई दिनेश प्रसाद सिंह, केला उरांव, एएसआई बिपिन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर