राजकुमार भगत
पाकुड़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के सातवें दिन शुक्रवार को “सतर्क चालक, सुरक्षित जीवन” के तहत सरकारी बस स्टैंड एवं पुलिस लाइन में व्यापक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। सरकारी बस स्टैंड में बस चालकों, कंडक्टरों और स्टैंड किरानियों को रोड सेफ्टी के नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही पुलिस लाइन में चल रहे सोहराय महोत्सव के दौरान आम नागरिकों को भी पंपलेट बांटकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 50-100 लोग शामिल हुए। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, मोहम्मद अजहर अंसारी और अमित कुमार राम ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
जागरूकता अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों और आम नागरिकों को सुरक्षित सड़क परिवहन की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना है।






