Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:54 pm

Search
Close this search box.

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने जब्त की अवैध शराब की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार।

बजरंग पंडित

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ की विशेष टीम ने अलग-अलग मामलों में 21/22 नवंबर 2024 की रात को छापेमारी करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर जब्त की। यह कार्रवाई ट्रेन नंबर 13023 (हावड़ा-गया एक्सप्रेस) और ट्रेन नंबर 13071 (हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस) में की गई।

(1) गणेश कुमार की गिरफ्तारी

आरपीएफ टीम ने ट्रेन संख्या 13023 में तलाशी के दौरान गणेश कुमार (20 वर्ष) को पकड़ा। वह एक नीले रंग के बैग में 10 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की (750ML प्रति बोतल) और 3 बोतल ओल्ड मोंक रम (750ML प्रति बोतल) लेकर जा रहा था। जब्त शराब की कुल कीमत ₹11,770/- आंकी गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिहार में ऊंचे दाम पर शराब बेचने के उद्देश्य से यह तस्करी कर रहा था।

(2) राजीव कुमार की गिरफ्तारी

इसी ट्रेन में राजीव कुमार (22 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया। वह एक अमेरिकन टूरिस्टर बैग में विभिन्न ब्रांड की शराब छिपाकर ले जा रहा था। तलाशी के दौरान 12 बोतल ओल्ड मोंक रम (375ML प्रति बोतल), 3 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की (750ML प्रति बोतल), 6 बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की (750ML प्रति बोतल), 12 बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की (375ML प्रति बोतल), और एक स्क्रूड्राइवर बरामद हुआ। कुल बरामदगी की कीमत ₹14,040/- आंकी गई।

(3) संतोष कुमार की गिरफ्तारी

संतोष कुमार (31 वर्ष) को भी ट्रेन संख्या 13023 से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से काले रंग के स्काई बैग में 8 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की (750ML प्रति बोतल) बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत ₹8,000/- थी।

(4) छोटू कुमार की गिरफ्तारी

छोटू कुमार (21 वर्ष) को भी इसी ट्रेन में संदेह के आधार पर पकड़ा गया। तलाशी में उसके बैग से 10 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की (750ML प्रति बोतल) बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत ₹7,800/- थी।

अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त

ट्रेन संख्या 13071 में आरपीएफ ने एस-1 कोच से संदिग्ध बैग बरामद किया। इन बैगों में 100 पैक ऑफिसर्स चॉइस एलीट व्हिस्की (180ML प्रति पैक), 48 बोतल हेयवर्ड 5000 बीयर (500ML प्रति बोतल), 2 बोतल रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट व्हिस्की (750ML प्रति बोतल), 5 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की (750ML प्रति बोतल), और 6 बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की (750ML प्रति बोतल) बरामद की गई। इनकी कुल कीमत ₹27,720/- आंकी गई।

कानूनी कार्रवाई

सभी मामलों में आरपीएफ ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शराब और आरोपियों को उत्पाद विभाग, पाकुड़ के हवाले कर दिया। यह सभी गिरफ्तारियां आदर्श आचार संहिता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के तहत की गई। इन अभियानों में आरपीएफ की विशेष टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

आरपीएफ का बयान

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव के दौरान शराब और अन्य अवैध सामग्रियों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए की गई है। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें। इस कार्रवाई ने चुनावी माहौल में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर