Search

July 29, 2025 12:50 pm

आरपीएफ ने करवाई करते हुए दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

ट्रेन से 289 किलोग्राम सामान की चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।

आरपीएफ की विशेष टीम ने तरीख हुसैन और लालू को पकड़ा

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप।

बजरंग पंडित

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई में तरीख हुसैन और लालू को गिरफ्तार किया है, जो 289 किलोग्राम सामान की चोरी के आरोप में वांछित था। यह चोरी 3 जुलाई 2024 को हावरा से बरहरवा जाने वाली ट्रेन में हुई थी। पुलिस के अनुसार, तरीख हुसैन और लालू ने ट्रेन के पीछे के डिब्बे में दीवार काटकर सामान चोरी किया था। इस सामान की कीमत लगभग 14,450 रुपये है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की थी। आरपीएफ ने तरीख हुसैन और लालू की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी। इस टीम ने पकुर क्षेत्र में छापेमारी की और तरीख हुसैन और लालू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय आरोपी टोटो में चाचकी की ओर जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद, तरीख हुसैन और लालू को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जिनमें एमडी फिरोज और चेंग्री, एमडी सफिया, सोनू, लालू और अतौल शामिल हैं। यह गिरफ्तारी आरपीएफ की ओर से अपराध के विरुद्ध की गई एक बड़ी कार्रवाई है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि तरीख हुसैन और लालू की गिरफ्तारी से अपराध के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। इस मामले में आरपीएफ ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग करने की अपील की है। यदि किसी को कोई सूचना हो तो वह आरपीएफ के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि तरीख हुसैन और लालू की गिरफ्तारी से अपराध के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। इस गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की टीम को बधाई दी जा रही है, जिन्होंने अपनी मेहनत और सूझबूझ से इस मामले को सुलझाया। आरपीएफ की यह कार्रवाई अपराध के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि तरीख हुसैन और लालू की गिरफ्तारी से अपराध के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। इस गिरफ्तारी से अपराधियों में भी डर पैदा होगा और वे अपने अपराधिक गतिविधियों को रोकेंगे। इस मामले में आरपीएफ ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग करने की अपील की है। यदि किसी को कोई सूचना हो तो वह आरपीएफ के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand