Search

January 26, 2026 11:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गांव में झूठी हत्या की अफवाह फैला लूटपाट और युवती से बदसलूकी करने पर नामजद अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस ने दी दबिश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

अमड़ापाड़ा (पाकुड़)। बोहड़ा गांव में युवक की झूठी हत्या की अफवाह फैलाकर लूटपाट और युवती के साथ शर्मनाक हरकत करने के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त मांझी मरांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महेशपुर थाना क्षेत्र के कालीदाहा गांव निवासी मांझी को अमड़ापाड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव से पकड़ा और शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना में दर्ज कांड संख्या 23/21 के तहत गांव के कुल 59 लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने युवक की हत्या की झूठी खबर फैलाई। इसके बाद भीड़ इकट्ठा हुई और गुस्साए ग्रामीणों ने एक निर्दोष परिवार पर हमला बोल दिया। घर में लूटपाट की गई और परिवार की युवती के साथ दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की थी। उसी क्रम में मांझी मरांडी को धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा व एसआई गब्रियल आइन की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर