Search

January 23, 2026 10:18 pm

सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर वाहन जांच का बड़ा अभियान।

वाहन जांच अभियान चलाकर वसूला गया जुर्माना।

पाकुड़, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत पाकुड़ में जोरदार वाहन जांच अभियान चलाया गया। उपायुक्त पाकुड़ एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार चौधरी और पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक श्री जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के बलिहार चौक पर शाम 4:00 बजे से 6:30 बजे तक वाहन जांच की गई। जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध परिवहन रोकना और मोटर वाहन अधिनियम 1988 के नियमों का पालन कराना था। इस दौरान दो, तीन और चार पहिया वाहन सहित भारी व्यावसायिक वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, नंबर प्लेट, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन के उपयोग, नाबालिक द्वारा वाहन चलाना, प्रेशर हॉर्न, ओवरलोडिंग और वाहनों में छेड़छाड़ जैसी चीजों की विस्तार से जांच की गई। जांच में लगभग 25-30 वाहन शामिल हुए। नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों से कुल 3,47,800 रुपए का जुर्माना ऑनलाइन ई-पॉस मशीन के जरिए वसूल किया गया। इसके अलावा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया और उन्हें नियम संगत वाहन चलाने की सलाह दी गई। जांच अभियान में पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री जितेंद्र कुमार, मोटरयान निरीक्षक श्री अमित कुमार, यातायात प्रभारी श्री राकेश रंजन, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, मोहम्मद अजहर अंसारी, अमित कुमार राम और अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। इस अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों के पालन के प्रति सचेत किया गया।

img 20260116 wa00385227061726918488540
img 20260116 wa0039865567399561872123
img 20260116 wa00377736800749850093719
img 20260116 wa00361779113648393109478

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर