Search

March 13, 2025 2:13 am

सखी मंडल की दीदियों ने बीडीओ को दिया हर्बल गुलाल का तोहफा।

पाकुड़िया पलास जेएसएलपीएस पाकुड़िया की ओर से सखी मंडल के दीदीयों ने बीडीओ सोमनाथ बनर्जी को कार्यालय कक्ष में बुधवार को होली का तोहफा दिया।तोहफे में सखी मंडल के दीदीयों द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल शामिल है । सखी मंडल के दीदियों द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल प्राकृतिक विधि से पलास के फूल, चुकंदर, हल्दी और पालक के मिश्रण से गुलाल बनाकर आत्मनिर्भर बन रहीं हैं। बुधवार को प्रखंड परिसर के बाहर भी सखी मंडल के दीदियों ने शिविर लगाकर हर्बल गुलाल के पैकेट की बिक्री की। हर्बल गुलाल बेचते हुए समूह की महिलाएं लोगों सुरक्षित भी कर रही क्योंकि यह गुलाल स्किन फ्रेंडली भी हैं । सखी मंडल की दीदियों ने बताया कि गुलाल तैयार करने की सभी सामग्री आसानी उपलब्ध हो जाता है, जिससे गुलाल बनाने कोई कठिनाई नहीं होती है। वही महिलाओं को अतिरिक्त आय का अवसर भी मिल जाता है। आज जहां लोग केमिकल मुक्त गुलाल को का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए यह हर्बल गुलाल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर