Search

September 13, 2025 5:27 pm

सखी मंडल की दीदियों ने रंगोली से फैलाया स्वच्छता का संदेश।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़)। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में पाकुड़िया प्रखंड में एक अभिनव पहल देखने को मिल रही है। जेएसएलपीएस के सहयोग से सीएलएफ और जीआरसी सेंटर में सखी मंडल की दीदियों द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता का संदेश रंग-बिरंगी कलाकृतियों के माध्यम से आमजन तक पहुँचाया गया। पाकुड़िया, पलियादाहा, डोमनगड़िया, मोगलाबांध समेत विभिन्न गांवों में दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रंगोली के माध्यम से साफ-सफाई, गीला और सूखा कचरा पृथक्करण, कचरा निस्तारण व स्वच्छ परिवेश के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा नियमित रूप से स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस मुहिम को सफल बनाने में जेएसएलपीएस की अहम भूमिका रही। बीपीओ राजीव कुमार, बीएपी तुलसी गुप्ता, पीआरपी लक्ष्मी मुर्मू, जीसीआरपी गुलजार खातून, सेतु दीदी नरगिस बेगम सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में बैठकों, रैलियों एवं शपथ कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
दीदियों ने न केवल रंगोली के माध्यम से संदेश दिया, बल्कि ग्रामीणों को जल जमाव रोकने, घर के चारों ओर सफाई रखने तथा बीमारियों से बचाव हेतु स्वच्छ आदतें अपनाने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर दर्जनों सखी मंडल की दीदियां उपस्थित रहीं, जिनका उत्साह व सेवा भाव वास्तव में प्रशंसनीय रहा।

img 20250718 wa00498642419758343279258
img 20250718 wa00503274726243677970428

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर