राजकुमार भगत
सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), पाकुड़ में शनिवार को जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों के लिए 14 दिवसीय जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ संकाय आरसेटी के अमित कुमार बর্ধन और जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए अमित कुमार बर्धन ने कहा कि दीदियां प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के लिए आरसेटी 70 तरह के निशुल्क कौशल प्रशिक्षण की सुविधा देता है, जिससे स्वरोजगार के कई अवसर खुलते हैं। साथ ही बैंक की ओर से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी है। जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक आशीष रंजन ने कहा कि दीदियों की आय बढ़ाना आज की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है। आरसेटी के माध्यम से दीदियों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से इन प्रशिक्षणों का लाभ लेने की अपील की। इस 14 दिवसीय प्रशिक्षण में जूट से बनने वाले विभिन्न उत्पादों के निर्माण के साथ-साथ बैंकिंग, विपणन, वित्तीय समावेशन व उद्यमिता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएँगी। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी मानसी विश्वास निभा रही हैं। कार्यक्रम में संकाय वापी दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।







