Search

January 5, 2026 1:50 pm

सखी संवाद कार्यक्रम आयोजित, विधायक हेमलाल मुर्मू ने की शिरकत।

अमर भगत

अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेपुर तालडीह में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जेएसएलपीएस के द्वारा सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों सखी मंडल की दीदीयों-बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक हेमलाल मुर्मू, बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता, सीओ औसफ अहमद खान, प्रमुख जूही प्रिया मरांडी, सीएचसी प्रभारी मो खालिद, जेएसएलपीएस डीएम, डीपीएम, बीपीएम, बीपीओ, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से ही देश व समाज समृद्ध होगा। सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है। नारी न केवल व्यक्ति विशेष को बल्कि पूरे परिवार एवं समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करती है। जेएसएलपीएस पदाधिकारियों ने कहा कि सखी संवाद कार्यक्रम के आयोजन कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक ऐसा मंच साझा करने के लिए अवसर देना है, जिससे वे अपनी बातों को सरकारी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के समक्ष रख सकें। साथ ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को लॉन देकर बिजनेस कर आगे बढ़ने में मदद भी की जाएगी, ताकि अपने घर का भरणपोषण कर खुद आत्मनिर्भर बन सकें।

img 20250217 wa00213258598547749297737

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर