राजकुमार भगत
गुरुवार को सदर प्रखंड के मनीरामपुर में संचालित सलाफिया रहमानिया एकाडेमी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित के बाद वार्षिक उत्सव मनाया गया। एकाडेमी के संस्थापक डॉक्टर शेख सैफुद्दीन एवं प्रधानाध्यापक जौहर शेख द्वारा छात्र को अंक प्रमाण पत्र वितरण किया और एक्सीलेंट छात्र-छात्रा को ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया । एकाडेमी के संस्थापक डॉक्टर शेख सैफुद्दीन ने कहा कि एस रहमानिया एकाडेमी लगातार 22 वर्षों से विद्यार्थियों को युगउपयोगी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते आ रही है। साथ ही साथ एकाडेमी के सभी शिक्षकों एवं छात्रों के मेहनत का नतीजा है की हर साल वार्षिक परीक्षा में छात्रों का बेहतर नतीजा देखने को मिलता हैं। 22 वर्षों तक निरंतर सलाफिया रहमानिया एकाडेमी में विश्वास जताने के लिए माता-पिता/अभिभावकों का शुक्रिया अदा किया। मौके पर खुर्शीद आलम, जाकिर हुसैन, साफीकुल इस्लाम, हाजीकुल आलम, मोतीउर रहमान, कमरून निशा, फरजाना जश्मिन, शाहनारा जबीं, मंजारुल इस्लाम, डॉक्टर अब्दुल गफ्फार, जुल्लूर रहमान आदि उपस्थित थे।