[ad_1]
शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कोर्ट में नियामित जमानत अर्जी दाखिल की है. दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट में संजय सिंह की नियामित जमानत अर्जी पर कल यानी शनिवार को सुनवाई हो सकती है.
संजय सिंह को शुक्रवार को शराब नीति मामले में आरोपी संजय सिंह कोर्ट में पेश किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को बताया कि मामले में जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी. इसके बाद कोर्ट ने संजय की न्यायिक हिरासत को 4 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.
लेकिन शर्तें लगाई थीं कि… सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत 10 दिन के लिए बढ़ाई और…
कोर्ट में संजय सिंह ने एक याचिका दाखिल कर कहा है कि ठंड के मौसम में उन्हें गर्मा पानी पीना होता है लेकिन वह जेल में नहीं मिल पाता है. इसलिए अपनी जेल में इलेक्ट्रॉनिक केतली दिए जाने को लेकर संजय सिंह ने कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
आपको बता दें कि संजय सिंह की न्यायिक हिरासत आज यानी शुक्रवार को खत्म हो रही थी. संजय सिंह को अदालत ने 10 नवंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. संजय सिंह दिल्ली शराब नीति में मनी लांड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था.
.
Tags: Delhi liquor scam, Sanjay singh
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 16:11 IST
[ad_2]
Source link