राजकुमार भगत
पाकुड़। संताल परगना स्थापना दिवस के अवसर पर संताल लाहांती बाईसी, संताल परगना दुमका की ओर से 14 दिसंबर 2025 को के०के०एम० कॉलेज, पाकुड़ में संताली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पाकुड़ जिले के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आदिवासी एवं पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान करना तथा विभिन्न विभागों में आने वाली रिक्त पदों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाना रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन लाहांती बाईसी के सक्रिय सदस्यों कमल मुर्मू, एडवर्ड सोरेन, कैलाश मरांडी, प्रवीन मरांडी, जयसेन सोरेन एवं बोना टुडू की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को संताल परगना स्थापना दिवस के अवसर पर दुमका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।





