सैकड़ों कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ ऐतिहासिक आयोजन, वर्धमान सम्मेलन की तैयारी तेज
पाकुड़, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के इतिहास में शनिवार शाम एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया, जब शाम 7:00 बजे यूनियन परिसर में युवा इकाई का विधिवत गठन हुआ। इस अवसर पर यूनियन परिसर कर्मचारियों से खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए मंडल युवा समिति के अध्यक्ष कामरेड सुमन घोष, शाखा सचिव संजय कुमार ओझा एवं शाखा अध्यक्ष कामरेड अखिलेश कुमार चौबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभा में सहायक लोको पायलट प्रसून पाराशर ने युवाओं की संगठन में भूमिका और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डाला। कामरेड सुमन घोष ने नई कार्यकारिणी के गठन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए युवाओं की भागीदारी पर बल दिया। शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने उपस्थित युवाओं से आवाहन किया कि वे संगठन के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं, संगठनात्मक समझ बढ़ाएं, और कर्मचारियों की समस्याओं को समाधान तक पहुंचाने की दिशा में अग्रसर हों। कार्यक्रम में यह बताया गया कि 25 से 40 वर्ष की उम्र के रेलवे कर्मचारियों की संख्या 7 लाख से अधिक है, और यही वर्ग संगठन का भविष्य है। ऐसे में युवाओं की भागीदारी संगठन को नई दिशा और ऊर्जा दे सकती है। सभा के दौरान सर्वसम्मति से कामरेड संतोष कुमार को युवा समिति का अध्यक्ष और कामरेड प्रसून कुमार को सचिव घोषित किया गया। साथ ही कामरेड उमेश कुमार, मंनीरुल हक, आशिक, सचिन कुमार, निरंजन कुमार, संदीप दत्ता, अखिलेश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित किया गया।
कार्यक्रम में कामरेड कलीम अंसारी, पिंटू पटेल, दयाशंकर प्रसाद, गौतम कुमार यादव, कुंदन कुमार, अमर कुमार मल्होत्रा, प्रीतम कुमार मंडल, सुमित कुमार मंडल, और भागवत प्रसाद शर्मा समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि युवा समिति का मंडलीय सम्मेलन 25 जुलाई 2025 को वर्धमान में आयोजित होगा, जिसमें पाकुड़ शाखा से सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं युवा कर्मचारी भाग लेंगे।
