Search

January 23, 2026 8:40 pm

मेदिनीनगर: SLA विद्यालय में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा


मेदिनीनगर, पलामू: विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना का पावन पर्व ‘बसंत पंचमी’ मेदिनीनगर स्थित SLA विद्यालय में अत्यंत भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


संचालक मुकेश अग्रवाल ने किया विधि-विधान से पूजन
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री मुकेश अग्रवाल जी ने माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा का शुभारंभ किया। उन्होंने सपरिवार और विद्यालय परिवार के साथ मिलकर पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और समाज की सुख-शांति की कामना की।


ज्ञान और सद्बुद्धि के प्रकाश का आह्वान
मुकेश अग्रवाल जी ने इस अवसर पर अपनी मंगल कामनाएं साझा करते हुए कहा कि माँ सरस्वती सदैव सभी के जीवन में विराजमान रहें। उन्होंने प्रार्थना की कि माँ शारदे अग्रवाल समाज पलामू के समस्त सदस्यों और क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों को ज्ञान, विवेक और सद्बुद्धि के प्रकाश से आलोकित करें।


भक्तिमय रहा विद्यालय का वातावरण
सफेद और पीले फूलों से सजे विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की वंदना से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। पूजा के समापन के बाद उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए और उत्सव की शोभा बढ़ाई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर