पाकुड़ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित “सरदार @150 पदयात्रा” आज पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुई। सिद्धू–कान्हू पार्क से उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया सहित आईटीडीए परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का, भूमि अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, एवं अन्य अधिकारियों ने पदयात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा वीआईपी रोड होते हुए आगे बढ़ी, जहाँ प्रतिभागियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। यात्रा का समापन बैंक कॉलोनी स्टेडियम में हुआ, जहाँ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। पदयात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस तथा बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए और राष्ट्रीय एकता एवं जन-जागरण का संदेश दिया। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि सरदार पटेल की विचारधारा राष्ट्र की एकता और संकल्प का प्रतीक है। पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में एकता, जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और संस्थानों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।








