Search

January 23, 2026 5:32 pm

डीएवी स्कूल में लगा विज्ञान प्रदर्शनी, 12 स्कूलों के छात्रों ने दिखाया नवाचार।

पाकुड़: सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स (गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज) के तत्वाधान में बुधवार को पाकुड़ के डीएवी स्कूल में “विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत” थीम पर भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पाकुड़ और गोड्डा जिले के कुल 12 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लेकर अपने नवाचार और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, डीपीएस के प्राचार्य जितेंद्र शर्मा, एलीट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अभिजीत राय और डीएवी के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इसमें स्मार्ट सिटी, डिजास्टर अलार्म, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, वॉटर प्यूरीफायर, हाइड्रो पावर प्लांट, ड्रोन, रेस्पिरेटरी सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण और दैनिक जीवन में विज्ञान के उपयोग से जुड़े प्रोजेक्ट मुख्य आकर्षण रहे।मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान आधारित शिक्षा, अनुसंधान और प्रयोगशीलता ही भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगी।उन्होंने आगे कहा कि स्टेम शिक्षा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, तर्क क्षमता, सृजनशीलता और समस्या समाधान कौशल विकसित करती है, जो आज के वैश्विक युग की प्रमुख आवश्यकता है।प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाना और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा और नवाचार से सभी का मन मोह लिया।

img 20251126 wa00155806160265473588939

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर