एसटी आवासीय विद्यालय में नशेड़ी वार्डन के अत्याचार की खुली पोल।
पाकुड़: पाकुड़ के कित्ताजोर स्थित अनुसूचित जनजातीय आवासीय विद्यालय में छात्रों के साथ मारपीट और गुणवत्ताहीन भोजन परोसने का मामला सामने आया है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें न तो बेहतर भोजन मिलता है और न ही विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली विशेष सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। छात्रों ने यह भी बताया कि प्रबंधन की ओर से उनके साथ अक्सर मारपीट और दुर्व्यवहार किया जाता है। कई छात्रों का कहना है कि नशे की हालत में भी उन्हें पीटा जाता है और जब वे शिकायत करते हैं तो उन्हें डांट-फटकार सुननी पड़ती है।सूचना मिलते ही नगर परिषद पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार चौधरी और सीओ अरविंद कुमार बेदिया आवासीय विद्यालय पहुंचे और छात्रों से पूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने भोजनशाला का निरीक्षण करने के साथ-साथ छात्रों को परोसे जा रहे भोजन की खुद चखकर गुणवत्ता की जांच की।उधर, मामले की जानकारी मिलते ही अंबेडकर विचार मंच के संयोजक सुजीत विद्यार्थी भी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और विद्यालय प्रबंधन से विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार के अमानवीय व्यवहार से परहेज करने की अपील की।जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि छात्रों द्वारा मारपीट और खराब भोजन की शिकायत दी गई है। मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय प्रबंधन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि यह आवासीय विद्यालय क्ल्याण विभाग द्वारा संचालित है और इसके संचालन की जिम्मेदारी एक एनजीओ को सौंपी गई है।







