Search

July 29, 2025 12:57 am

दामिन दिवस की तैयारी जोरों पर, एसडीओ व बीडीओ ने किया विजय मांझी स्टेडियम का निरीक्षण।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)विजय मांझी स्टेडियम लिट्टीपाड़ा में 29 जुलाई को होने वाले दामिन दिवस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी व बीडीओ संजय कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। वही अनुमंडल पदाधिकारी मरांडी ने कार्यक्रम स्थल में बना रहे पंडाल सहित अन्य चीजों को देखा।साथ ही बताया कि मानीय स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी के आगमन मंगलवार को होने वाली है।इस लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है ।सभी चीजों को बारीकी से देखी जा रही है। कार्यक्रम में कोई भी दिक्कत ना हो ।वह सुनिश्चित किया जा रहा है। मौके पर बीपीओ मानिक मंडल एई साइमन हेंब्रम,मिलन मंडल, गणेश साहा,विमल मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand