पाकुड़। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद की अध्यक्षता में सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में सभी थाना क्षेत्रों के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए एसडीपीओ ने त्वरित निष्पादन का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा। अंतर्राज्यीय अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि किसी अज्ञात व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। आगामी क्रिसमस और नए साल को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने को कहा गया। एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को नियमित दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध गतिविधियों और अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखने को भी कहा गया। बैठक में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, एससी-एसटी थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल गुप्ता, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, सिमलंग ओपी प्रभारी अरविंद कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।





