गांव की स्थिति बनी हुई है गंभीर,बेहतर उपचार की जरूरत।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ ) प्रखंड के जोरडीहा पंचायत के बड़ा कुटलो गांव में चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश बेसरा के नेतृत्व में दूसरा दिन स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर 70मरीजों की जांच किया। जांच के दौरान 12मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि शनिवार को 70मरीजों की जांच किया गया जिसमें 12मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाया गया। उक्त सभी मरीज का स्वास्थ्य टीम के निगरानी में ईलाज जारी है। सभी को मलेरिया से सबंधित दवा दिया गया। साथ ही खानपान के साथ साथ गर्म पानी ,सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने का अपील किया। मौके पर एमपीडब्ल्यू विक्की रजक, हाबिल टुडू, बेबी बेसरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।