Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 2:20 pm

Search
Close this search box.

रबी फसलों के प्रत्यक्षण के लिए किसानों का चयन, बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड सभागार में शनिवार को राज्य योजना अंतर्गत बिरसा फसल विस्तार , रबी फसलों का प्रत्यक्षण हेतु क्लस्टर एवं लाभुक कृषकों के चयन हेतु बैठक का आयोजन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वहीं बैठक में ही सभी जनप्रतिनिधि एवं कृषक मित्रों को जानकारी देते हुए प्रभार प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत दास ने बताया कि रवि फसल जैसे मसुर, सरसों, मुंग , मक्का सहित अन्य का क्लस्टर वाइज किसानों को निशुल्क वितरण करना है। सहित सभी बिंदुओं पर जानकारी दिया गया।मौके पर रबी फसलों के प्रत्यक्षण हेतु क्लस्टर एवं लाभुक कृषकों के चयन हेतु गहन परिचर्चा की गई । पूर्व में जिस क्लस्टर की हिस्सेदारी न्यूनतम थी उसे प्राथमिकता देने की बात कही गई । साथ ही उन्नत खेती के तकनीक पर भी चर्चा की गई । इस दौरान उपस्थित सभी किसान मित्रों को कृषि कार्य में सक्रिय होने को कहा गया।मौके पर प्रमुख कालिदास मरांडी ,उप प्रमुख अर्चना देवी सहित सभी जनसेवक , सहायक तकनीकी प्रबंधक , मुखिया आदि अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर