Search

December 23, 2025 11:21 pm

35वीं सब–जूनियर नेशनल कबड्डी में पाकुड़ के राज घोष का चयन, जिले में खुशी की लहर।

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 35वीं सब–जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन 27 से 30 नवंबर 2025 तक सोनीपत (हरियाणा) में होना है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में पाकुड़ के राज हाई स्कूल रोड, तलवाडागा निवासी राज घोष (पिता: नवीन घोष) का चयन हुआ है। उनके चयन से पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। राज को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना करते समय पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के खिलाड़ी और डे बोर्डिंग के युवा खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे। पाकुड़ जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन एवं कबड्डी संघ के निरंतर प्रयासों से अब पाकुड़ के खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि तेजी से बढ़ी है। उन्होंने बताया कि डे बोर्डिंग शुरू होने के बाद बच्चों के खेल प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिसका परिणाम है कि आज जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने राज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह नेशनल स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, सचिव अमरीना परवीन, कोच एवं नेशनल रेफरी संजय कुमार भगत (संजू), कोषाध्यक्ष विवेक कुमार मंडल, पूर्व सचिव उमर फारूक सहित सभी पदाधिकारियों ने राज घोष को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि वह झारखंड और पाकुड़ का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर