पाकुड़। सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर्सेटी) पाकुड़ द्वारा पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमरापारा, महेशपुर और पाकुड़िया के पलाश जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दीदियों को 14 दिवसीय कॉस्ट्यूम ज्वेलरी और 12 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी का आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन निदेशक आर्सेटी राजेश कुमार मिश्रा और वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के मौके पर राजेश कुमार मिश्रा ने दीदियों को स्वरोजगार करने की सलाह दी और जीवन स्तर सुधारने में प्रशिक्षण के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले की सखी मंडल की महिलाएं आर्सेटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर बन रही हैं। संकाय अमित कुमार बर्धन ने कहा कि वर्तमान समय में हुनरमंद होना बहुत जरूरी है। आर्सेटी जिले की महिलाओं और युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें सक्षम बनाती है। इसी कड़ी में फास्ट फूड स्टॉल और कॉस्ट्यूम ज्वेलरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में दीदियों को विपणन, बाजार सर्वेक्षण, उद्यमिता, बैंकिंग और बीमा जैसी आवश्यक जानकारियां भी दी जाएंगी। आज के कार्यक्रम में संकाय वापी दास, कार्यालय सहायक शिबू कुनई, मोतीलाल साहा, प्रशिक्षिका रंजू देवी, बनपलाशी सरकार, ईशानी कृति समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।







