Search

July 28, 2025 1:19 am

10 लीटर देसी शराब के साथ विक्रेता गिरफ्तार

घर में बना रहा था देसी शराब, छापेमारी में हुआ खुलासा

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ उत्पाद विभाग व मालपहाड़ी ओपी पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के मालपहाड़ी गांव से देशी शराब के साथ विक्रेता राम मरांडी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब विक्रेता मालपहाड़ी गांव का निवासी है।छापामारी टीम में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सन्नी तिर्की व मालपहाड़ी ओपी के एसआई डीडी रवि शामिल थे।उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सन्नी तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार शराब विक्रेता की देशी शराब (10 लीटर) बरामद किया गया है। गिरफ्तार शराब विक्रेता के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा। बताया गया कि गिरफ्तार शराब विक्रेता अपने ही घर पर शराब बनाकर बेच रहा था।प्रतिदिन शराब बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहा था।शराब बनाने वाले सारे सामग्री को नष्ट कर दिया गया है।गिरफ्तार करने में उत्पाद विभाग टीम के साथ मालपहाड़ी ओपी के एसआई डीडी रवि की भुमिका अहम था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर