Search

July 7, 2025 3:12 pm

सीनियर पुरुष कबड्डी ट्रायल 2 फरवरी को, मलुटी में होगा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट।

बजरंग पंडित

पाकुड़। झारखंड कबड्डी एसोसिएशन एवं दुमका जिला पर्यटन कला संस्कृति निदेशालय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता 5 से 7 फरवरी 2025 तक दुमका के ऐतिहासिक मंदिरों के गांव मलुटी में संपन्न होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पाकुड़ जिला कबड्डी संघ द्वारा 29 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक रानीज्योर्तिमय स्टेडियम, पाकुड़ में सीनियर पुरुष खिलाड़ियों का सात दिवसीय कैंप सह चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। इस चयन प्रक्रिया का आयोजन 2 फरवरी 2025 को अपराह्न 3:00 बजे निर्धारित किया गया है। जिले भर के इच्छुक प्रतिभागी चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व रानीज्योर्तिमय स्टेडियम पहुंचकर पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के कार्यालय में रिपोर्ट कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया की निगरानी एवं संचालन में डे-बोर्डिंग NIS कोच संजय कुमार भगत (संजू भगत), पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर कुमार सिंह, पूर्व सचिव उमर फारूक, तथा पूर्व सीनियर खिलाड़ी रेमो राउत, अजित शर्मा, मिथुन शाह सहित अन्य अनुभवी खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे। इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें मलुटी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। कबड्डी प्रेमियों के लिए यह एक शानदार अवसर होगा कि वे अपने जिले के खिलाड़ियों को समर्थन दें और खेल को बढ़ावा दें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर