पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ (PDCA) की ओर से आयोजित सीनियर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें पी.एस. एकेडमी क्रिकेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइजिंग क्रिकेट क्लब को 42 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच में टॉस PDCA के उपाध्यक्ष श्रीपत कुमार ने कराया। टॉस जीतकर पी.एस. एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से यूसुफ शैख ने 48 गेंदों में 74 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि सोबुर शेख ने 45 गेंदों में आक्रामक 72 रन बनाए। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग क्रिकेट क्लब की टीम पूरी कोशिश के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। टीम की ओर से प्रभात कुमार ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। गेंदबाजी में पी.एस. एकेडमी के अख्तरुल शैख ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया।
शानदार बल्लेबाजी के लिए यूसुफ शैख को फाइनल मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में PDCA के सचिव प्रणय तिवारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए, जबकि कोषाध्यक्ष गणपत कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी। इस मौके पर गौरव चौधरी, सोमेन घोष, सोना दास, अर्जुन सिंह, रणवीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।










