राजकुमार भगत
दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से करियर मार्गदर्शन पर केंद्रित सेमिनार-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला रोजगार कार्यालय के प्रमुख राहुल कुमार और विद्यालय के प्रधानाचार्य जे. के. शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। राहुल कुमार ने विद्यार्थियों को स्कूली स्तर से ही अपने करियर विकल्पों पर गंभीरता से विचार करने और योजनाबद्ध तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने कौशल विकास की महत्ता पर जोर देते हुए यूपीएससी, जेपीएससी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, पत्रकारिता, रक्षा सेवाएँ, कला, वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उपयोगी सुझाव भी साझा किए।
विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों को अपने भविष्य के लक्ष्यों को स्पष्ट करने और करियर के प्रति जागरूक व आत्मविश्वासी बनने में मददगार साबित होगी।
