Search

December 22, 2025 1:00 am

आम बागान में महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने प्रेस वार्ता में पूरे मामले का किया खुलासा।

पाकुड़: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा स्थित आम बगान में 35 वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन कर लिया है। पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में घटना से जुड़े पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर की शाम करीब 7:00 बजे टाइगर मोबाइल को सूचना मिली कि मालीपाड़ा आम बगान में एक महिला के साथ अपराध कारित किया गया है। सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल टीम मौके पर पहुंची, पीड़िता को रेस्क्यू किया और घटनास्थल से ही एक आरोपी को दबोच लिया।पीड़िता ने अपने फर्दबयान में बताया कि वह शाम को घूमने के लिए आम बागान गई थी, तभी 8–10 युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड व कुछ नकदी छीन ली।घटना के आधार पर नगर थाना में कांड संख्या 298/2025 दर्ज किया गया और त्वरित कार्रवाई हेतु डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल, एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने छापेमारी अभियान चलाते हुए कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने पीड़िता से छीना गया मोबाइल और एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपीयों में बाबुधन हाँसदा उर्फ चटनी,गेनु हाँसदा उर्फ छुछा,रामभीट्ठा मरांडी,फ्रांसिस हाँसदा उर्फ रोगोस,काली दास सोरेन,गड़ा मांझी,बाबुजी हेम्ब्रम शामिल हैं।एसआईटी टीम में डीएसपी अजय आर्यन, थाना प्रभारी बबलु कुमार, पु.अ.नि. राहुल गुप्ता, अभिषेक कुमार, बलवंत दुबे, दिनेश प्रसाद सिंह, मिठुन रजक, दिलीप बास्की, श्रीचांद किस्कु, स्वेता एक्का समेत टाइगर मोबाइल टीम के जवान शामिल थे।एसपी द्विवेदी ने कहा कि महिला सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर