Search

July 7, 2025 2:59 pm

बीआरसी सभागार में गुरु गोष्ठी आयोजित, शिक्षकों को दिए गए कई महत्वपूर्ण निर्देश।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के बीआरसी सभागार में शनिवार को महेशपुर- टू विद्यालय का गुरू गोष्ठी बीईईओ मार्शिला सोरेन के अध्यक्षता में आयोजन किया गया. गुरु गोष्टी में विद्यालयों में संचालित पिछले माह का एमडीएम मासिक रिपोर्ट जमा करने, यू- डाइस प्लस, एक पेड़ के नाम, इको क्लब, छात्र की उपस्थिति, शिक्षको की उपस्थिति, प्रयास कार्यक्रम नामांकित छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति, प्रोजेक्ट रेल, बोलेगा पाकुड़ कार्यक्रम, आज क्या सीखें, जेएनवी में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन, स्वच्छता कार्यक्रम, पुस्तक वितरण सहित कई निर्देश दिए. मौके पर बीपीओ श्याम ठाकुर, बीआरपी, सीआरपी सहित कंप्यूटर ऑपरेटर सागर कुमार सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर