Search

July 27, 2025 6:17 pm

इमली चौक बना ‘शहीद अमरजीत चौक’, 12वीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

हर दिल में ज़िंदा हैं बलिहार, चौक का नाम बना गवाही: डीसी।

पाकुड़: शहीद अमरजीत बलिहार (भा.पु.से.), तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर के प्रसिद्ध इमली चौक का नाम बदलकर औपचारिक रूप से ‘शहीद अमरजीत चौक’ कर दिया गया। चौक पर शहीद बलिहार की स्मृति में पट्टिका अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी, डीडीसी, एसडीपीओ विजय कुमार, एसडीपीओ दयानंद आजाद, झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम, श्याम यादव सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी और नागरिक उपस्थित रहे।सभी डीसी मनीष कुमार ने शहीद बलिहार को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके साहस और योगदान को याद किया। उन्होंने कहा अमरजीत बलिहार सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि आदर्श, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्यपरायणता और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।वहीं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि वीर शहीद अमरजीत बलिहार जी को आज के दिन ही शहादत मिला था एवं वीरगति को प्राप्त हुए थे। जब यह हादसा हुआ था, तब वे पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के पद पर पदस्थापित थे। दुमका में बैठक कर वापस लौटने के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में वे शहीद हो गए थे। बता दें कि 2 जुलाई 2013 को पाकुड़ एसपी दुमका में बैठक में शामिल होकर पाकुड़ वापस लौट रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने उनके वाहनों पर हमला कर दिया था।
इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने यह भी कहा कि इमली चौक को ‘शहीद अमरजीत चौक’ नाम देना, जिले की ओर से शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।गौरतलब है कि 2 जुलाई 2013 को दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में नक्सली हमले में एसपी अमरजीत बलिहार समेत उनके वाहन काफिले के 7 जवान शहीद हो गए थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर