पाकुड़। वाइपास स्थित शहीद-ए-आज़म भगत सिंह चौक की बदहाल स्थिति को लेकर अब आवाज उठने लगी है। डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार मंच, पाकुड़ के सामाजिक कार्यकर्ता सह-संयोजक सुजीत कुमार विद्यार्थी ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चौक के सौंदर्यीकरण, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित सभी महापुरुषों व मदर टेरेसा की प्रतिमाओं पर छतरी लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर परिषद क्षेत्र में देश के महापुरुषों और समाज सुधारकों की आदमकद प्रतिमाएं स्थापित हैं, लेकिन नियमित देखरेख के अभाव में वे क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं। पक्षियों द्वारा गंदगी फैलाए जाने से प्रतिमाओं की गरिमा प्रभावित हो रही है। साल में केवल जन्मदिन के मौके पर सफाई कराना पर्याप्त नहीं है, इसलिए स्थायी संरक्षण के लिए छतरी लगाना जरूरी है। विशेष रूप से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह चौक की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा गया कि जिले के अन्य स्थानों पर जहां सौंदर्यीकरण के कार्य हो रहे हैं, वहीं शहीद भगत सिंह के नाम पर स्थापित यह चौक उपेक्षा का शिकार है। यह न सिर्फ शहीद के सम्मान का सवाल है, बल्कि प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। इसके साथ ही भगत सिंह चौक से अंबेडकर चौक की ओर गुजरने वाले भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए मालपहाड़ी रोड में संजू खतरी की दुकान के सामने स्पीड ब्रेकर (गतिरोधक) निर्माण कराने की मांग की गई है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सामाजिक कार्यकर्ता ने उपायुक्त से आग्रह किया कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, जिससे शहीदों के सम्मान की रक्षा के साथ-साथ आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।






