Search

December 22, 2025 2:26 am

बाल विवाह के खिलाफ एकजुट हुईं SHG दीदियां, RSETI में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पाकुड़। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को पाकुड़ जिले के RSETI केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से आवाज बुलंद की। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 27 नवंबर 2024 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई थी। इस अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन की मीना ठाकुर, एसोसिएशन फॉर वॉलेंटरी एक्शन की मनिदीपा साहा एवं पीसीआई के अनीस अंसारी ने SHG महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने बताया कि कम उम्र में विवाह के कारण बालिकाओं को पढ़ाई छोड़नी पड़ती है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास बाधित होता है। इस दौरान बाल विवाह पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिससे महिलाओं को इसके दुष्परिणामों की स्पष्ट जानकारी मिली। साथ ही बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 की जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह दंडनीय अपराध है। कार्यक्रम में मौजूद SHG सदस्यों ने अपने-अपने समुदाय में सतर्क रहने और किसी भी बाल विवाह की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का संकल्प लिया। सभी प्रखंडों से आए लगभग 100 SHG दीदियों एवं RSETI के कर्मियों ने एक स्वर में “बाल विवाह मुक्त समाज” बनाने की शपथ ली।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर