प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ, सड़क , पेयजल, रोजगार जैसे मूलभूत समस्या की समाधान को लेकर शनिवार को प्रखंड परिसर में पहाड़िया नेता शिवचरण मालतो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।क्षेत्र की समस्या को लेकर शिवचरण मालतो ने बीडीओ संजय कुमार को उपायुक्त के नाम 12 सुत्री मांग पत्र सौंपा गया,जिसमे बताया कि पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में ग्रामीण वर्षों से पेयजल, पक्की सड़क, स्थायी रोज़गार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं।
आज भी सैकड़ों पहड़िया गांवों में आवागमन के लिए सड़कें नहीं हैं।ग्रामीणों ने तत्काल सड़क निर्माण की मांग की।वही ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लिट्टीपाड़ा प्रखंड के गांवों में खर्च किए गए 217 करोड़ रुपये की राशि का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की, ताकि योजना के कार्यान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।साथ ही
गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से इन समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने की मांग की।मौके पर धरना प्रदर्शन में रामा पहाड़िया, बामना पहाड़िया, बैदा पहाड़िया, कावरा पहाड़िया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।













