देवी मां मनसा की प्रतिमा का बुधवार को पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। भक्तों ने गाजे-बाजे की धुन पर नाचते-गाते नगर भ्रमण किया और तालाबों में मां को नम आंखों से विदाई दी। महिलाओं ने धान, दुर्वा, पान पत्ता और दीपक अर्पित कर मां की आराधना की। तांती पाड़ा, तलवाडांगा, छोटी अलीगंज सहित कई मोहल्लों में पूजा संपन्न होने के बाद प्रतिमा विसर्जित की गई।
