Search

January 23, 2026 6:50 pm

मकर संक्रांति पर सिदपुर गर्मकुंड गरम पानी मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सिदपुर गर्मकुंड में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय गरम पानी मेला शुक्रवार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं और खरीदारों की भारी भीड़ लगी रही।
दोपहर बाद पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानदारों को मेला समेटने एवं स्थल खाली करने की हिदायत दी गई। निर्देश मिलते ही सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें समेटनी शुरू कर दीं और शाम तक मेला परिसर पूरी तरह खाली करा दिया गया। मेले में दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी की। खास बात यह रही कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी खरीदारी कर दुकानदारों का उत्साह बढ़ाया। भारी भीड़ के चलते दुकानदारों ने संतोषजनक मुनाफा कमाया। पूरे आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने में मेला कमेटी के सहयोग से प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा, जिससे मेला बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर