Search

October 17, 2025 9:03 am

सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाई भगवान झूलेलाल जी की जयंती, चेट्टी चण्ड के अवसर पर समारोह आयोजित।

राजकुमार भगत

रविवार को सिंधी धर्मशाला में सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस जयंती समारोह में समाज के पुरुष, महिला एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल की झांकी के साथ सिंधी पाड़ा का भ्रमण किया ।शाम को प्रसाद वितरण एवं रात्रि में भंडारा का आयोजन किया गया।समाज के अध्यक्ष उदय लखमानी ने कहा कि चैत्र शुक्ल द्वितीया से सिंधी नववर्ष आरम्भ होता है। इस दिन भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।चैत्र मास को सिंधी मे चेट और चाँद को चण्ड कहा जाता है। इसलिए भगवान झूलेलाल जी की जयंती को चेट्टी चण्ड कहा जाता है। मौके पर आनंद मध्यान (अन्नू बाबू), पप्पू गंगवानी, सतीश लखमानी, संजय लखमानी, गुल गंगवानी, विनोद तिर्थानी, अर्जन दास, सन्नी तिर्थानी,कैलाश मध्यान,मनीष मध्यान, गौरव विरानी,जितेंद्र लखमानी, मुरली मध्यान, संजू लालवानी, सुरेश वीरानी, गोल्डी मध्यान, श्रवण माखीजा,कांता लखमानी सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

img 20250331 wa00037973506141154101148
img 20250331 wa00042602601929008262146

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर