प्रशांत मंडल
पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में मेले से घर लौट रही एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना 28 नवंबर की रात तब हुई, जब पीड़िता अपने पति के साथ ग्राम हाथीगढ़ में आयोजित मेले से रघुनाथपुर स्थित अपने घर लौट रही थी। रास्ते में ग्राम बिंझा के पुलिया के पास कुछ अपराधकर्मियों ने दंपत्ति को रोककर धमकाया और महिला को जबरन धान के खेत की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया।एसपी निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर पुरे मामले का खुलासा किया.मामले में लिट्टीपाड़ा थाना में कांड संख्या 61/2025 दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ ने त्वरित उद्भेदन के लिए विशेष अनुसंधान दल एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में सामूहिक दुष्कर्म में शामिल सभी पाँच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पाँचों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस द्वारा आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।गिरफ्तार आरोपित का नाम डोमना उर्फ डोमा उर्फ बमड़ा पहाड़िया, ग्राम डोहरी पहाड़,जोमे पहाड़िया उर्फ मनोज पहाड़िया, ग्राम डोहरी पहाड़,चैता पहाड़िया, ग्राम डोहरी पहाड़,लुखी पहाड़िया, ग्राम छोटा खामी,भिमा पहाड़िया, ग्राम बड़ा बीचकनी, थाना रांगा, जिला साहेबगंज शामिल हैं।छापेमारी टीम में पु.नि. बाबु राम भगत, थाना प्रभारी विनय कुमार, पु.अ.नि. अनिल कुमार पंडित, पु.अ.नि. गौतम कुमार दास, स.अ.नि. अवधेश कुमार यादव, स.अ.नि. नरेश मरांडी, म.स.अ.नि. सविता कुमारी सहित तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
Related Posts

बिजली विभाग की फिर नई दलील — 15–20 दिन तक बिजली कटौती, जनता परेशान, मगर विभाग अपनी नाकामी छिपाने में व्यस्त










