Search

January 23, 2026 3:58 pm

कोलाजोड़ा पंचायत में मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण, अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश।

पाकुड़। वरीय अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को पाकुड़ प्रखंड अंतगर्त कोलाजोड़ा पंचायत में मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिवतल्ला ग्राम में दीप्ति मरांडी के कूप निर्माण कार्य में अधूरा सूचना बोर्ड पाया गया, जिसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्य को स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप कराने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी सक्रिय मजदूरों का ई-केवाईसी (e-KYC) शीघ्र पूरा कराने, सोशल ऑडिट का एटीआर (ATR) पोर्टल पर अपलोड करने तथा प्रत्येक गुरुवार को पंचायत भवन में रोजगार दिवस आयोजित करने का निर्देश ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया। इसके अलावा अबुआ आवास योजना के तहत छूटे हुए लाभुकों को योजना से जोड़ते हुए मनरेगा सॉफ्ट में कार्य चालू करने और वर्क डिमांड देने के निर्देश दिए गए, ताकि लाभुकों को समय पर मनरेगा मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर ग्राम रोजगार सेवक सहित संबंधित लाभुक उपस्थित थे।

img 20260117 wa00121625155131120780455
img 20260117 wa00139087745044651115866

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर