Search

March 15, 2025 6:08 am

पाकुड़ में सियाराम के एक्सक्लुसिव शोरूम का शुभारंभ।

बजरंग पंडित

पाकुड़: सियाराम के एक्सक्लुसिव शोरूम का शहर के धनुषपुजा में समारोहपूर्वक भव्य शुभारंभ हुआ। नारायणी नाम से खुले इस शोरूम का शुभारंभ नारायणी के ओनर्स संजय किशोर ओझा व मीसेस ओझा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शुभारंभ करने के बाद संजय किशोर ओझा ने बताया कि मेंस वीयर में लीनेन और 100 प्रतिशत गीजा कॉटन के बेहरीन शुटिंग-शर्टिग्स की वजह से सियाराम कंपनी देश के अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी ने अपने प्लांट में 100 प्रतिशत कॉटन का निर्माण स्प्रिट के ब्रांड नाम से किया है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। उन्होने कहा कि कंपनी ने मार्कोनी नाम से एक प्रीमियम शुटिंग भी लांच की है, जो फैशन की दुनिया में ग्राहकों के लिए नायाब तोहफा मानी जा रही है। उधर शुभारंभ के बाद से ही शो-रूम पर ग्राहकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ शो-रूम पर उमड़ती रही। ग्राहकों को एक ही स्थान पर सियाराम के सारे कलेक्शन का मिलना खूब भाया। सुमित ओझा ने बताया कि सियाराम कंपनी का यह शोरूम पाकुड़ में पहला एक्सक्लुसिव है। पाकुड़ शहर समेत ग्रामीण इलाकों के लोग जो दूसरे शहर में जाकर सियाराम की शुटिंग-शर्टिग्स खरीदते थे लेकिन अब पाकुड़ के लोगों को बाहर नहीं जानी पड़ेगी क्योंकि नारायणी की ओर से इसका शुभारंभ पाकुड़ के धनुष पूजा में किया गया है। 2020 में नारायणी की ओर से अरविंद की शॉप खोली गई थी और अब सियाराम की शॉप पर लोगों की अच्छी अनुभूति का इंतजार कर रहे हैं।कहा कि सबसे अच्छी बात की यहां ट्रेलरिगं की भी सुविधा है और साथ ही 5000 मीटर से ज्यादा फैब्रिक कलेक्शन रहेगा। यह स्टोर 1200 स्क्वायर फीट में बनाया गया है। जो भी स्टोर है वह कंपनी के और से डायरेक्ट हमारे रिटेल शॉप पर भेजे जाएंगे। मुंबई से मैन्युफैक्चर होकर सिधा रिटेल शॉप पर सभी सामान उपलब्ध होंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर